स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० राम दत्त भट्ट जी की पत्नी श्रीमती कलावती देवी के पीपलपानी में श्रद्धांजलि देने में लगा रहा लोगों का ताता
हल्द्वानी हरिपुर नायक कमालवागांजा रोड में रहने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० राम दत्त भट्ट जी की पत्नी श्रीमती कलावती देवी का दिनांक 19 जून 2024 को स्वर्गवास हो गया था। 30 जून को उनके निवास पर पीपलपानी था जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि देने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए शहर के गणमान्य लोगों का ताता लगा रहा।
पीपलपानी के अवसर पर शोकाकुल परिवार में पुत्रगण दामोदर भट्ट, दयाकिशन भट्ट, भोला दत्त भट्ट, दिनेश चन्द्र भट्ट, गोविन्द बल्लभ भट्ट को सभी आगन्तुको ने परिवार को इस दुःख की धडी को सहने हेतु दिलासा दिया। बता दे कि श्रीमती कलावती देवी के तीसरे नम्बर के पुत्र भोला दत्त भट्ट पूर्व में हल्द्वानी के ब्लाक प्रमुख रह चुके है और चौथे नम्बर के पुत्र दिनेश चन्द्र भट्ट उत्तराखंड क्रान्ति दल के वर्तमान में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
