Spread the love

पौधों को बांधा गया रक्षा सूत्र, दिया पर्यावरण संरक्षण का भावनात्मक संदेश

रेड क्रॉस समिति बागेश्वर ने अमृत सरोवर के निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

संवाददाता: सीमा खेतवाल

बागेश्वर । रेड क्रॉस समिति बागेश्वर द्वारा रविवार को पंत क्वेराली स्थित अमृत सरोवर के निकट एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री आशीष भटगाई एवं रेड क्रॉस समिति के चेयरमैन श्री इन्द्र सिंह फसर्वाण समेत कई स्वयंसेवी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पौधों को रक्षा सूत्र बांधते हुए पर्यावरण संरक्षण का एक संवेदनशील और सांस्कृतिक संदेश दिया। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि पेड़ों को रक्षा सूत्र में बांधना केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि एक गहरी भावनात्मक प्रेरणा है, जो समाज को पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार बनाती है।

उन्होंने यह भी बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद भर में 50,000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। साथ ही, आमजन से अपील की कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण की भी सामूहिक ज़िम्मेदारी निभाई जाए।

चेयरमैन श्री इन्द्र सिंह फसर्वाण ने अपने संबोधन में कहा कि, “वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। हमारे लिए हर बीज एक उम्मीद है और हर अंकुर भविष्य की सुरक्षा।” उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस की टीम प्रत्येक पौधे से भावनात्मक रूप से जुड़ी है।

इस मौके पर रक्षाबंधन पर्व से पूर्व एक विशेष संदेश देते हुए पौधों को रक्षा सूत्र बांधे गए। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि राजेश्वरी कार्की और हिमानी शाह द्वारा तैयार की गई विशेष आकार की राखियों को पौधों में बांधकर यह भावनात्मक संदेश दिया गया कि जैसे एक माँ अपने बच्चे की देखभाल करती है, वैसे ही हम सभी को ‘माँ के नाम एक पेड़’ लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री जगदीश उपाध्याय, जनपद सचिव श्री आलोक पांडे, दीपक खेतवाल, डॉ. हरीश दफौटी, आर.पी. कांडपाल, संदीप उपाध्याय, सरिता पपोला, ब्रिजेंद्र पांडे, सुनीता टम्टा, पारस वर्मा, संजय पूना, मोहिनी कोरंगा, नवीन जोशी, संजय जगाती सहित अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


Spread the love