खिलाड़ियों को मिलेगा हक और पहचान: खेल मंत्री रेखा आर्या
राज्य सरकार दे रही है नौकरियों में आरक्षण और विशेष प्रोत्साहन योजनाएं
हल्द्वानी, 25 जून। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 बालक हॉकी प्रतियोगिता का खिताब हरिद्वार की टीम ने अपने नाम किया। बुधवार को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में उत्तराखंड की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर पर कहा कि अब खेलों को करियर के रूप में अपनाने की सोच तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब खेलों को केवल शौक के रूप में देखा जाता था, लेकिन आज प्रदेश सरकार की योजनाओं और प्रयासों के चलते खेलों को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव आया है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ‘आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना और पदक विजेताओं के लिए सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि राज्य को सैन्य भूमि के साथ-साथ ‘खेल भूमि’ बनाने की दिशा में सरकार द्वारा आवश्यक आधारभूत ढांचे का विकास किया जा चुका है, अब इस लक्ष्य को हासिल करने की जिम्मेदारी प्रदेश के युवाओं की है।
इस प्रतियोगिता में हरिद्वार की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पिथौरागढ़ और टनकपुर की टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। तीनों विजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मधुकर श्रोतिय, दर्जा धारी राज्य मंत्री नवीन वर्मा, सुरेश पांडे, हरीश मनराल, रविन्द्र वाली, हेम पाण्डेय, राहुल आर्य और रेवाधर बृजवासी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
