Spread the love

पौड़ी: यमकेश्वर में पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़, 37 युवक-युवतियां हिरासत में

पौड़ी। यमकेश्वर क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध रेव पार्टी का पर्दाफाश किया। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल पुलिस टीम के साथ गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट पहुंचे। यहां 28 पुरुष और नौ महिलाएं पार्टी करते हुए पकड़े गए।

जानकारी के अनुसार, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने मानसून और सुरक्षा कारणों से पहली जुलाई से क्षेत्र में सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग गतिविधियों पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद रिजॉर्ट स्वामी प्रशांत ने आदेशों की अनदेखी कर न केवल रिजॉर्ट का संचालन जारी रखा, बल्कि अवैध रेव पार्टी का आयोजन भी किया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक-युवतियों में ज्यादातर लोग बाहरी राज्यों से आए हुए थे। तलाशी के दौरान रिजॉर्ट से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Spread the love