Spread the love

थाना कपकोट और थाना बैजनाथ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 02 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

संवाददाता सीमा खेतवाल

पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा इनामी और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे माननीय न्यायालय से जारी वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करें। इसी अभियान के तहत थाना कपकोट और थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा क्रमशः निम्नलिखित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:

  1. थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी:
    काफी समय से फरार चल रहे और माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे एक वारंटी अभियुक्त, यूनुस खान (पुत्र अब्दुल रफी), निवासी ग्राम देव चौरा, थाना आंवला, जिला बरेली, हाल निवासी बागेश्वर, उम्र करीब 30 वर्ष, को विशेष सत्र परीक्षण संख्या 28/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दिनांक 31 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

  2. थाना बैजनाथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी:
    माननीय न्यायालय, न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ द्वारा जारी वॉरंट परिवाद संख्या- 75/23, धारा- 498ए/504/506 भादवी और 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वारण्टी प्रताप राम (पुत्र नारायण राम), निवासी ग्राम डंगोली, थाना बैजनाथ, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


Spread the love