Spread the love

बनभूलपुरा में पुलिस का सत्यापन अभियान: 1100 लोगों का किया सत्यापन, 33 के खिलाफ की गई कार्रवाई

हल्द्वानी, 2 अगस्त 2025: जनपद नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर शनिवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में वृहद स्तर पर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कुल 1100 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें अनियमितताएं पाए जाने पर 33 लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।

इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, और सीओ रामनगर सुमित पांडे ने इसका पर्यवेक्षण किया। अभियान में बनभूलपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील जोशी सहित हल्द्वानी, लालकुआं, मुखानी, काठगोदाम और चोरगलिया थाना प्रभारियों की अलग-अलग टीमें शामिल रहीं।

बनभूलपुरा क्षेत्र को तीन सेक्टरों में विभाजित कर पुलिस टीमों ने सघन सत्यापन किया। इस दौरान जनपद के अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, आईआरबी और विभिन्न विभागों के अधिकारी—जैसे राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार मनीषा बिष्ट, विद्युत विभाग के जेई अरुण गिरी, जल संस्थान के जेई विजय नैनवाल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक शामिल रहे।

सत्यापन के दौरान 1400 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान 6 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्रवाई की गई। इनमें से तीन मकान मालिकों से 15,000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया, जबकि तीन को कोर्ट में चालान किया गया। इसके अलावा पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत 27 अन्य लोगों पर कार्रवाई करते हुए 6,750 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर 33 लोगों से 21,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान वाहन चेकिंग भी की गई, जिसमें एमवी एक्ट के अंतर्गत एक वाहन को सीज किया गया।

पुलिस द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी मकान मालिकों को निर्देश दिए गए कि वे अपने किरायेदारों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कर संबंधित थाने में विवरण उपलब्ध कराएं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और आम नागरिकों से इसमें सहयोग की अपील की गई है।


Spread the love