जनपक्षी क्षेत्रीय ताकतें एकजुट, हल्द्वानी में अधिवक्ता मोहन काण्डपाल तो देहरादून में श्रीमती सुलोचना इस्टवाल खंकरियाल होंगी उम्मीदवार-उपमा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि पार्टी निगम चुनाव में ईमानदार, संघर्षशील जनभागीदारी से नगर को सुव्यवस्थित करने की सोच रखने वाले प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। उपपा ने ऐसे तमाम साथियों से नगर की बेहतरी के लिए एकजुट होने की अपील भी की।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में नगर निकायों व उत्तराखंड की बदहाली के लिए यहां राज करने वाली कांग्रेस, भाजपा की नीतियां ज़िम्मेदार हैं इसलिए इन राष्ट्रीय दलों की नीतियों के ख़िलाफ़ राज्य में एक सशक्त संघर्षशील राजनीतिक विकल्प तैयार करने हेतु नगर निगमों में जनपक्षी, उत्तराखंडी अस्मिता, संसाधनों की रक्षा के लिए संघर्षशील शक्तियों को एकजुट होने की आवश्यकता है जिसके लिए पूरे प्रदेश में गंभीरता से चिंतन मनन चल रहा है।
देहरादून में श्रीमती सुलोचना इस्टवाल खंकरियाल , हल्द्वानी में अधिवक्ता मोहन काण्डपाल समेत अनेक नगर निकायों में संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारे गए हैं, यह विचार विमर्श अभी ज़ारी है। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के नगर निकायों व अल्मोड़ा नगर निगम में भी क्षेत्रीय, जनपक्षीय, संघर्षशील तमाम शक्तियों के बीच विचार विमर्श चल रहा है जिसके परिणाम दो- तीन दिन में सामने आ जाएंगे।
