Spread the love

वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की पहल पर ‘प्राण वायु’ अभियान को मिला बल

गंगा दशहरा पर शरबत वितरण और पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

हल्द्वानी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा के पावन अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति, हल्द्वानी द्वारा 5 जून 2025 को शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे कोतवाली के पास स्थित हनुमान मंदिर के निकट आरंभ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उत्तराखंड के माननीय उपाध्यक्ष श्री नवीन चंद्र वर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों से स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त जीवन, पर्यावरण संरक्षण तथा हर घर माँ के नाम एक पेड़” लगाने का संकल्प लेने की अपील की गई। साथ ही प्राण वायु अभियान” को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे ने की, जबकि संचालन महामंत्री श्री डी.के. पांडे द्वारा किया गया। शरबत वितरण हेतु आवश्यक सामग्री दुग्ध संघ, लालकुआं द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। दुग्ध संघ के वॉलिंटियर श्री लोकेश शर्मा, श्री सुमित पांडे, श्री त्रिलोक सिंह नगदली आदि ने वितरण में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

इस आयोजन में लगभग 6000 राहगीरों एवं आम नागरिकों ने शरबत ग्रहण किया। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर श्री पांडे ने सभी उपस्थित सदस्यों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में श्री पी.सी. जोशी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स फोरम), श्री आनंद सिंह ठठोला (पूर्व अध्यक्ष), श्री शंकर दत्त तिवारी, श्री इंदर सिंह निगल्टिया, श्री विष्णु सिंह रावत, श्री हेमचंद्र जोशी, श्रीमती नीरू धवन, श्री ए.डी. डौर्बी, श्री बृजमोहन कोहली सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


Spread the love