Spread the love

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सूपी, कपकोट में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता सीमा खेतवाल

सूपी (कपकोट), 21 अप्रैल:अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सूपी, कपकोट में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा नए विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर एवं मिष्ठान वितरित कर उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश, जूता-बैग हेतु धनराशि तथा विभिन्न छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

प्रधानाचार्य श्री प्रकाश ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराएं, जहां सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर दीपक कुमार, गोकूल देव, भास्कर जोशी, चंदन बिष्ट, गुंजन जोशी, विनोद नेगी, हेमा पांडे, आरती भट्ट, लोकपाल सिंह, मुननी कोरंगा, मोहन टाकुली, केशर सिंह, मानुली देवी सहित अनेक अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 


Spread the love