Spread the love

राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता सीमा खेतवाल

काफलीगैर, 21 अप्रैल:राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर में आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत से हुई, जिनका स्वागत वरिष्ठ छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से किया। विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

प्रधानाचार्य श्री राजीव निगम ने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सरकारी विद्यालयों में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं, छात्रवृत्तियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की विस्तृत जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री बालम सिंह बिष्ट थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सभा करासी बूंगा के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि श्री नन्दन सिंह करायत, अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगदीश राम, तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रौतेला कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संजय सिंह जनोटी द्वारा किया गया। कला शिक्षक श्री हरीश राम के निर्देशन में छात्राओं और उनके अभिभावकों का पुष्पों और सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से अभिनंदन किया गया, जिससे कार्यक्रम में एक नया और आकर्षक आयाम जुड़ा।

प्रधानाचार्य श्री निगम द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को प्रतीक स्वरूप कॉपी और पेन वितरित किए गए। साथ ही, वार्षिक गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं हर्षिता उपाध्याय एवं आरती रौतेला विशेष रूप से सम्मानित की गईं।

पुस्तकालय प्रभारी श्री कैलाश कुमार मेहता द्वारा छात्र-छात्राओं को नई पुस्तकें वितरित की गईं, जिससे विद्यार्थियों में पठन-पाठन के प्रति रुचि और बढ़े।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे, जिनमें श्री मोहन सिंह रौतेला, कैलाश चंद, डॉली जोशी, किरण प्रसाद, उमेश चंद्र, संतोष कुमार, पंकज कुमार, सरोज गौड़, चंपा रौतेला, सुमित पंत, प्रकाश सिंह मेहता, बलवीर सिंह बिष्ट एवं रमेश सिंह नेगी प्रमुख रूप से शामिल थे।


Spread the love