Spread the love

एक साल की पीड़ा के बाद इंसाफ: देहरादून में बैंक की कुर्की से हड़कंप

महिला को न्याय दिलाने प्रशासन की सख्त कार्रवाई,डीएम के आदेश पर कार्रवाई

देहरादून के क्रॉस रोड मॉल के पास स्थित डीसीवी बैंक की शाखा में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राजस्व विभाग की टीम कुर्की आदेश के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने शाखा को खाली करवाया और शटर बंद कर बैंक को सील कर दिया।

दरअसल, चंद्रबनी निवासी शिवानी गुप्ता, जिनके पति का निधन हो चुका है, पिछले एक साल से बैंक और बीमा कंपनी के चक्कर काट रही थीं। उन्होंने बैंक से लोन लिया था, जिसकी किस्तों का भुगतान उनके पति के निधन के बाद बाधित हो गया। शिवानी का कहना है कि लोन लेते समय बैंक ने ऋण राशि का बीमा भी करवाया था, लेकिन बीमा कंपनी ने भुगतान में टालमटोल की और बैंक ने भी कोई सहयोग नहीं किया।

शिवानी ने कई बार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। 9 जून को तहसीलदार सदर द्वारा बैंक प्रबंधक के खिलाफ ₹17.05 लाख की वसूली आरसी जारी की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 16 जून थी। बैंक की ओर से तय समय तक राशि जमा नहीं की गई, जिसके बाद बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने शाखा सील कर दी।

बकाया वसूली को लेकर जारी आरसी में स्पष्ट किया गया है कि यदि बैंक प्रबंधन अब भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करता, तो बैंक की चल और अचल संपत्तियों को नीलाम कर राजस्व की भरपाई की जाएगी।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा,“महिला लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही थीं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है, क्योंकि यह केवल आर्थिक नहीं बल्कि मानवीय अधिकारों का उल्लंघन भी है। बैंक का व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना था और इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


Spread the love