उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी
देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर सार्वजनिक कर दी है। अब राज्य के ग्रामीण मतदाता अपने पंचायत क्षेत्र में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि जिन नागरिकों के नाम सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में निर्धारित फॉर्म भरकर नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से कोई भी मतदाता ऑनलाइन पोर्टल पर अपने विवरण की पुष्टि कर सकता है।
वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर राज्य सरकार ने भी उच्च न्यायालय में शपथपत्र दाखिल कर अपनी तैयारियों की पुष्टि की है। राज्य के 12 जिलों में चुनाव संपन्न कराने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायतों और ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्ति को लेकर कई याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित हैं। निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को प्रशासक बनाने के फैसले को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ताओं ने पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। न्यायालय ने इस संबंध में राज्य सरकार से चुनावों की संभावित तिथि और आरक्षण प्रक्रिया की स्थिति पर जवाब मांगा था।
जवाब में राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव कराने की उनकी तैयारियाँ पूरी हैं, और केवल सरकार द्वारा आरक्षण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिए जाने की प्रतीक्षा है।
