प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
रूद्रपुर। उत्तराखंड भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। वहीं विजिलेंस की टीमों ने कई घूसखोर अधिकारियों व कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़कर जेल भेज चुकी है वहीं अब भ्रष्ट प्रधानाचार्य और शिक्षक पर विजिलेंस ने अपना शिकंजा कसा है। बताया जा रहा है कि उधमसिंह नगर जिले से विजिलेंस टीम ने ग्राम बांसखेड़ा कला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छापा मारकर स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने निजी स्कूलों में छापे के दौरान मिली खामियों को उच्चाधिकारियों को न भेजने के एवज में रुपये मांगे थे।
महआखेड़ा गंज स्थित एक निजी स्कूल संचालक ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनेश शर्मा व सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप निजी स्कूलों में चेकिंग के दौरान मिली खामियों को उच्चाधिकारियों को न भेजने में 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे है। गुरुवार को प्राइमरी पाठशाला बारूखेड़ा कला के हेडमास्टर जो सीआरसी भी हैं को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अनिल मनराल, सीओ विजिलेंस हल्द्वानी टीम ने प्रधानाध्यापक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते व सहायक अध्यापक को साक्ष्यों के आधार पर रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
