बार सभागार में आयोजित ‘एक देश – एक चुनाव’ कार्यक्रम में प्रमुख नेताओं ने साझा किए विचार
नैनीताल: आज बार सभागार में एक देश – एक चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री सुरेंद्र सिंह नागर राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह मेहता ने की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महासचिव जयवर्धन काण्डपाल ने किया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डी० सी० एस० रावत जी और अपर महाधिवक्ता गजेंद्र सिंह संधू जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने एक देश एक चुनाव की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही साथ ऐतिहासिक घटनाओं का उदाहरण देकर एक देश एक चुनाव की प्रासंगिकता पर विचार रखे।
श्री सुरेंद्र सिंह नागर जी ने स्वतंत्र भारत में हुए पहले आम चुनाव से लेकर 1967 तक हुए चुनाव की चर्चा के साथ-साथ विभिन्न चुनाव आयोग एवं समितियां द्वारा की गई सिफारिश की चर्चा के माध्यम से एक देश एक चुनाव की आवश्यकता के विषय में बात रखी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया की एक देश एक चुनाव से लोकतंत्र मजबूत होगा देश के संघीय ढांचे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। एक देश एक चुनाव होने से जो मेडिकल बजट पर देश खर्च करती है उसका 50% एक बार में चुनाव होने से बच जाएंगे। बार-बार होने वाले चुनाव से जनता चुनाव में प्रतिभाग काम करती है लेकिन एक बार चुनाव होने से वोटिंग परसेंटेज में वृद्धि होगी ऐसे उदाहरण हैं कि जिन राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव संयोगवश एक साथ हुए हैं उनमें मतदान प्रतिशत अलग-अलग समय में हुए चुनाव की तुलना में अधिक रहा है। उन्होंने बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं से एक देश एक चुनाव के पक्ष में समर्थन की अपील की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने राज्य स्तर से एक राज्य एक चुनाव की शुरुआत करने की पहल करने पर अमल करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य स्थाई अधिवक्ता श्री चंद्रशेखर रावत जी, बार एसोसिएशन के महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी, एक देश एक चुनाव के प्रांत सह संयोजक राजेश कुमार जी, यशवीर सिंह राठी जी, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की जी, पूर्व महासचिव संदीप संदीप तिवारी जी सुरेश चंद्र भट्ट जी, भूपेंद्र कोरंगा जी अक्षय लटवाल जी, आनंद सिंह मेर, शिवांगी गंगवार, प्रभा नैथानी, विकास गुगलानी आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
