“नशा नहीं, इलाज दो” अभियान के तहत मालधन में जनसंपर्क तेज, 3 मई को धरना व चक्का जाम को लेकर महिला एकता मंच सक्रिय
मालधन, 30 अप्रैल 2025 — “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान के तहत आगामी 3 मई से प्रस्तावित धरना और चक्का जाम को सफल बनाने के लिए महिला एकता मंच का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज मंच की महिलाओं ने मालधन नंबर 6 के गोपाल नगर क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित कीं और स्थानीय जनता से आंदोलन में भाग लेने की अपील की।
जनता की प्रमुख मांगों में गोपाल नगर नंबर 6 में खोली गई शराब की दुकान को तत्काल बंद करना, क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री रोकने के लिए विशेष निगरानी टीम का गठन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थिएटर तथा इमरजेंसी जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना शामिल है।
चंद्रनगर और गोपाल नगर नंबर 10 में हुई बैठकों के दौरान महिला एकता मंच की विनीता टम्टा ने कहा, “मालधन क्षेत्र में विकलांग बच्चों की संख्या अधिक है, लेकिन उनके लिए कोई भी विशेष शिक्षण या प्रशिक्षण संस्थान मौजूद नहीं है। हमें शराब की दुकानें नहीं, विशेष विद्यालयों की आवश्यकता है।”
ग्राम प्रधान पुष्पा ने भाजपा विधायक दीवाना सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि “विधायक मालधन की जनता को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। महिलाओं का आंदोलन एक महीने से जारी है, फिर भी वह अब तक जनता की आवाज सुनने नहीं आए।”
मंच की सदस्य देबी आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि विधायक हमारी मांगों का समाधान नहीं करते हैं तो महिलाएं खुद उनके घर जाकर थाली और कनस्तर बजाकर उन्हें नींद से जगाने पर मजबूर होंगी।”
बैठकों में सरस्वती जोशी, भगवती, ममता, शिल्पी, रजनी, पूजा, कमला, चन्द्रावती, बीना, उर्मिला, कुसुम, सुरमा, आशा, पूनम, आनंदी सहित कई महिलाएं शामिल रहीं। सभी ने एक स्वर में 3 मई को होने वाले जन आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
