जल्द मिलेगी बिजली, पानी, सड़क, सीवर समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं
हल्द्वानी, 5 जुलाई: हल्द्वानी नगर निगम के दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड संख्या 35, 36 और 37 के जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह से मुलाकात की और क्षेत्र के तीनों वार्डों की नियमितीकरण फाइल शासन को भेजे जाने एवं नियमितीकरण नोटिफिकेशन शीघ्र जारी होने की संभावना पर आभार प्रकट किया।
इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह और जनप्रतिनिधियों के बीच क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सीवर, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, सड़क, नाली, भवन मानचित्र आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बंदोबस्ती का सर्वे कराए जाने के बाद, स्वामित्व योजना के अंतर्गत लोगों को उनके मकानों का कानूनी स्वामित्व दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन लोगों ने वर्षों से खाली पड़ी भूमि पर कृषि कार्य किया है, उन्हें भी भूमि का स्वामित्व प्रदान करने के लिए कृषि भूमि का सर्वे कराया जाएगा।
निवर्तमान पार्षद देवी दयाल उपाध्याय, भाजपा पार्षद वार्ड 37 विद्या देवी, पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार (वार्ड 37), पार्षद तनुजा जोशी (वार्ड 36) एवं समाजसेवी रेखा नैनवाल, अमित जोशी, रवि आर्य, दीपक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड 35, 36 और 37 के नियमितीकरण हेतु शासन में भेजी गई फाइल पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को नगर निगम की ओर से बिजली, पानी, सड़क, सीवर, नाली, स्ट्रीट लाइट और भवन मानचित्र जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।।
