उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य रहे प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मदन मोहन नौटियाल जी के निधन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तिकोनिया में एक शोक सभा
उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य रहे प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मदन मोहन नौटियाल जी के निधन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तिकोनिया में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनको याद करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना में उनके बहुमूल्य योगदान व उत्तराखंड राज्य को बनाने में उनकी अहम भूमिका को याद किया गया तथा साथ ही उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन की उपलब्धियों को याद करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया ।
उक्त शोक सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड क्रांति दल के कुमाऊं प्रभारी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महासम्मेलन के संयोजक भुवन जोशी , उक्रांद जिला संयोजक मोहन काण्डपाल ,एन के पांडे , मदन सिंह मेर , जगमोहन जलाल , नंदन सिंह जग्गी , उत्तम बिष्ट, मनोज नेगी , देवी शर्मा , प्रकाश चंद्र जोशी , हीरा सिंह बिष्ट, एनडी तिवारी , प्रदीप पन्त , सतीश कांडपाल , आर सी पंत , रवि वाल्मीकि , काजल रावत , खड़क सिंह बगलवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
