Spread the love

भीमताल विधानसभा के रामगढ़ ब्लॉक के ओड़ाखान में आवारा पशुओं की समस्या पर सवाल

 

भीमताल विधानसभा के रामगढ़ ब्लॉक के ओड़ाखान गांव में आवारा पशुओं की समस्या ने एक बार फिर जनता को परेशान कर दिया है। यह वही समस्या है जो 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा का विषय बनी थी। उस समय कुछ विधायक प्रत्याशी आवारा पशुओं को गोशाला में छोड़ने का ढोंग करते हुए वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चुनाव के बाद किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।

अब यह समस्या फिर से उभरकर सामने आई है। गांव में आवारा पशु दिन-रात सड़कों पर घूमते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को खेतों में फसलें बर्बाद होने और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा हो रहा है। बावजूद इसके, ना तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम उठाए गए हैं।

युवा नेता मनोज नेगी ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए सवाल उठाया कि क्या आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के दौरान फिर से वही चुनावी नौटंकी देखने को मिलेगी? क्या वही प्रत्याशी फिर से जनता को आवारा पशुओं के मुद्दे पर सिर्फ वादे देंगे या फिर पुरानी चुप्पी साध लेंगे?

लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के असल मुद्दों का समाधान करना भी है। उम्मीद की जाती है कि आगामी चुनावों में प्रत्याशी न केवल वोट के लिए, बल्कि जनता के वास्तविक दुखों का समाधान करने के लिए भी मैदान में उतरें।


Spread the love