Spread the love

हल्द्वानी में एनएसडी कार्यशाला: चंदन बिष्ट और रचना बिष्ट दे रहे रंगमंच प्रशिक्षण, राजेश साह ने फिल्म निर्माण के गुर सिखाए

हल्द्वानी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD), नई दिल्ली और शैलनट के संयुक्त तत्वावधान में आनंदा अकादमी, धानमिल रोड, डहरिया हल्द्वानी में अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला जारी है। इस कार्यशाला का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंच विशेषज्ञ श्री चंदन बिष्ट और सह-निर्देशक श्रीमती रचना बिष्ट कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को अभिनय, संवाद अदायगी और रंगमंचीय गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यशाला के विशेष सत्र में बॉलीवुड के मशहूर सिनेमेटोग्राफर राजेश साह ने प्रतिभागियों को फिल्म निर्माण और सिनेमैटोग्राफी की बारीकियां समझाईं।
उन्होंने थ्री इडियट्स, लगे रहो मुन्ना भाई, जॉनी गद्दार, एक हसीना थी, छू लेंगे आकाश, कभी पास कभी फेल, समोसा एंड संस जैसी फिल्मों के दृश्यों के उदाहरण देकर कैमरे के माध्यम से कहानी कहने की कला समझाई।

राजेश साह ने प्रतिभागियों को स्क्रीन प्ले और संवाद लेखन का व्यावहारिक अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि फिल्म में अलग-अलग शॉट्स—क्लोज अप, मिड शॉट, लांग शॉट और एक्सट्रीम लांग शॉट—का प्रयोग कैसे किया जाता है और किस प्रकार अलग-अलग दृश्यों को जोड़कर सीक्वेंस तैयार होता है।

इस कार्यशाला में कई विशेषज्ञों और कला जगत की हस्तियों की मौजूदगी रही। श्री श्रीश डोभाल (संस्थापक, शैलनट एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय), श्री सुदर्शन जुयाल (एनएसडी, फिल्म एवं टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, डिज़ाइनर) और श्री दानिश इक्बाल (एनएसडी, फिल्म–टीवी स्टार एवं निर्देशक) ने भी कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही इनमें आनंदा अकादमी के भूपेंद्र सिंह बिष्ट, दीक्षा बिष्ट, माया बिष्ट, गौरव जोशी, शैलनट के कला निदेशक डॉ. डी.एन. भट्ट, ललित कर्नाटक, संगीतकार डॉ. हरीश चंद्र जोशी, अशोक बहुखंडी, पंकज लोहनी और नगर निगम पार्षद मनोज जोशी शामिल रहे।

यह कार्यशाला 27 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 सितम्बर 2025 तक चलेगी। समापन अवसर पर 27 और 28 सितम्बर को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के ऑडिटोरियम में प्रतिभागियों द्वारा तैयार नाटकों का मंचन किया जाएगा।
कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एनएसडी का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।


Spread the love