Spread the love

नैनीताल में लापता युवक की बहन ने कोतवाली मल्लीताल में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

नैनीताल: मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक पिटरिया निवासी एक युवक और युवती की गुमशुदगी को लेकर गहरी चिंता जताई गई है। युवक की बहन ने 2 फरवरी से लापता अपने भाई की तलाश के लिए कोतवाली मल्लीताल में रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे जल्द ढूंढने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार, युवक बीते 24 फरवरी को आधार कार्ड ठीक कराने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। युवती ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से कई बार संपर्क किया, लेकिन कहीं से भी उसके भाई का पता नहीं चला। इस बीच, काफी समय बीत जाने के बाद युवती ने गुरुवार को नैनीताल कोतवाली में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

युवती ने पुलिस से अपील की है कि उसे जल्द से जल्द अपने भाई का पता चल सके, और इस मामले की गंभीरता से जांच हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।


Spread the love