हल्द्वानी तहसील में आत्महत्या की धमकियों से परेशान राजस्व उप निरीक्षक, लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी। तहसील हल्द्वानी में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षक लगातार आत्महत्या की धमकियों और दबाव से जूझ रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि रिपोर्ट अपने पक्ष में दर्ज कराने के लिए कुछ लोग राजस्व उप निरीक्षकों पर मानसिक दबाव बनाने लगे हैं। इससे तहसील परिसर में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।
इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए उत्तराखण्ड लेखपाल संघ, तहसील शाखा हल्द्वानी ने तहसीलदार कुलदीप पांडेय को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और तहसील परिसर को भयमुक्त बनाया जाए।
संघ द्वारा दिए गए पत्र में उल्लेख है कि हाल ही में लालकुआँ तहसील में आत्महत्या की एक घटना के बाद, कुछ लोग अपने पक्ष में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अधिकारियों को धमकाने लगे हैं। 25 सितम्बर को राजस्व उप निरीक्षक मीनाक्षी को एक व्यक्ति कमल गरजौला ने फोन और मौखिक रूप से धमकी दी कि यदि रिपोर्ट उसके पक्ष में नहीं लगी तो वह जहर खा लेगा।
इसी तरह राजस्व उप निरीक्षक अरुण वर्मा को तहसील हल्द्वानी में कार्यरत अ०न०/टंकक हरिदत्त तिवारी ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि व्हाट्सएप पर पत्र भेजकर आत्महत्या करने और उसकी जिम्मेदारी वर्मा एवं जिला प्रशासन पर डालने की धमकी दी। इस संबंध में अरुण वर्मा ने थानाध्यक्ष हल्द्वानी को लिखित शिकायत भी दी, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लेखपाल संघ का कहना है कि आरोपी व्यक्ति लगातार तहसील परिसर में घूमता रहता है, जिससे राजस्व उप निरीक्षकों का मनोबल गिर रहा है और वे दबाव में काम करने को मजबूर हैं। संघ ने तहसीलदार से मांग की है कि पुलिस विभाग को कार्रवाई हेतु तत्काल पत्राचार किया जाए और कर्मचारियों को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
