Spread the love

कुमाऊं मण्डल में 5 करोड़ से अधिक लागत वाले विकास कार्यों की समीक्षा, आयुक्त दीपक रावत ने दिए सख्त निर्देश

कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को कुमाऊं मण्डल में 5 करोड़ से अधिक की लागत से लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) और राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.) द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में आयुक्त/सचिव माननीय मुख्यमंत्री श्री दीपक रावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के कार्यों को प्राथमिकता से समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

आयुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और उनका स्तर कम करने के लिए सरकार रोड सेफ्टी के लिए अधिक धनराशि जारी कर रही है। उन्होंने जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा समितियों को सभी सड़कों का निरीक्षण करने और दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने विशेष रूप से उन स्थानों की ओर ध्यान दिलाया, जहां पर गरारी और ट्राली स्थापित की गई हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे स्थानों पर झूलापुल का निर्माण प्रस्तावित कर शासन को भेजा जाए ताकि एक भी स्थान पर अब गरारी से आवागमन न हो। इसके अलावा, पुराने और जीर्णशीर्ण पुलों की त्वरित जांच कर नए पुलों के निर्माण की कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं में धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, उन परियोजनाओं का शीघ्र टेंडर कर कार्य प्रारंभ किया जाए। साथ ही वन विभाग से विधिवत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही परियोजनाओं के प्रस्ताव बनाए जाएं और वन भूमि के कारण जिन परियोजनाओं पर आपत्तियां लगी हैं, उनका निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।

मुख्य अभियंता लोनिवि अल्मोड़ा ने जानकारी दी कि कुमाऊं मण्डल में 5 करोड़ से अधिक की लागत से कुल 56 कार्य चल रहे हैं। इनमें से 11 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 19 कार्य प्रगति पर हैं, और 12 नए प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं। वहीं, कुछ कार्य वन भूमि और अन्य कारणों से लम्बित हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य अभियंता लोनिवि हल्द्वानी ने बताया कि जनपद नैनीताल और उधमसिंह नगर में 5 करोड़ से अधिक लागत के 22 कार्य चल रहे हैं, जिनमें कैंची धाम मन्दिर सौंदर्यीकरण और प्रकाशीकरण, भवाली बाईपास और काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग सहित कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों की प्रगति पर भी आयुक्त ने संतोष जताया और इन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में प्रमुख अभियंता लोनिवि प्रहलाद सिंह बृजवाल, राजेन्द्र सयाना, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार पांगती, मनोहर धर्मशक्तू सहित लोनिवि और एनएच के मण्डलीय अभियंता उपस्थित रहे।


Spread the love