Spread the love

 

ऋचा सिंह संभालेंगी बृहस्पतिवार को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी का चार्ज, सिटी मजिस्ट्रेट के पद से हुई मुक्त

हल्द्वानी। बुधवार को हल्द्वानी की  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह  रिलीव हो गई हैं। उन्होंने अपना चार्ज एसडीएम हल्द्वानी को सौंप दिया है। ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण 30 जनवरी को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी के पद पर हो गया था। लेकिन  बनभूलपुरा हिंसा के कारण  उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा था।

स्थानांतरण के 28 दिन बाद हल्द्वानी बनभूलपुरा की  स्थिति सामान्य होने के कारण बुधवार वह सिटी मजिस्ट्रेट के पद से रिलीव हो गई हैं।  ऋचा सिंह द्वारा बताया गया कि वह बृहस्पतिवार को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय का पद ग्रहण करेंगी। बता दे कि 2005 बैच की PCS अधिकारी ऋचा सिंह को हल्द्वानी कि पहली महिला सिटी मजिस्ट्रेट होने का भी गौरव प्राप्त है और इस पद पर रहते हुए, उन्होंने रात हो या दिन पूर्ण निष्ठा से अपने पद का निर्वाहन किया।

15 जून 2021 को उन्होंने हल्द्वानी  सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज संभाला था। ऋचा सिंह ने अपने pcs अधिकारी के कार्यकाल में चाहे वह कोरोना का समय हो,रामगढ आपदा हो,हल्द्वानी जल भराव,कलसिया आपदा,एच.एन. इंटर कॉलेज के पास 41 दुकानों का ध्वस्तीकरण,हल्द्वानी अतिक्रमण जाम मुक्त,हल्द्वानी में अवैध कालोनियों पर  शिकंजा,अवैध गोरखधंधों,ट्रांसपोर्ट नगर में रेस्टोरेंटों पर अवैध रूप से बिक रही शराब,झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही, गौलापार की अवैध कालोनियों पर शिकंजा,खाद्य पदार्थों के समय -समय पर नमूने,ज्योलिकोट में चल रहे अवैध मदरसा सीज,आदि महत्वपूर्ण कार्य किये।

जनवरी माह में स्थानांतरण के बाद भी बुधवार तक बनभूलपुरा हिंसा कि स्थिति सामान्य नहीं होने तक और हिंसा में घायल होने के बाद भी, बनभूलपुरा निवासियों को पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों को राशन, दूध और मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवायी ,और समय-समय पर वहां के लोगों को परेशानी को ध्यान में रखा।

 

 

 


Spread the love