Spread the love

रामनगर में सड़क हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, तीन लोग गंभीर घायल

हल्द्वानी/रामनगर, 2 मई 2025। हल्द्वानी से रामनगर जा रही एक प्राइवेट बस शुक्रवार को सुबह एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना गेबुआ क्षेत्र के पास हुई, जब तेज रफ्तार में जा रही बस एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। हादसे में बस में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चार अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे बस सीधे खेत में जा गिरी। पलटने के साथ ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

हादसे के समय बस में कुल सात लोग सवार थे। बस चालक रजा हुसैन, निवासी हल्द्वानी, वाहन चला रहे थे। परिचालक राकेश वर्मा, निवासी काशीपुर, तथा दूसरा चालक नाजिम, निवासी खताड़ी, रामनगर, भी बस में मौजूद थे।

परिचालक राकेश वर्मा ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित हो गई और नियंत्रण खोने के बाद सीधे सड़क से नीचे खेत में जा पलटी। हादसे में राकेश वर्मा, रजा हुसैन और नाजिम को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत अब स्थिर है। बस में सवार अन्य चार यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

रामनगर पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण न रहना माना जा रहा है।


Spread the love