Spread the love

रेखोली में चीड़ का पेड़ गिरने से मार्ग हुआ अवरुद्ध, FS यूनिट ने जेसीबी मशीन से किया मार्ग सुचारू

बागेश्वर के रेखोली क्षेत्र में अचानक एक चीड़ का पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही फायर सर्विस (FS) यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेड़ को काटकर छोटे टुकड़ों में विभाजित किया और जेसीबी मशीन की मदद से अवरुद्ध मार्ग को खोल दिया।

इस कार्य में FS यूनिट के कर्मचारियों ने विशेष मेहनत की और मार्ग को पुनः चालू किया, ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए। फायर सर्विस यूनिट की इस त्वरित कार्यवाही से रेखोली क्षेत्र में यातायात सामान्य हुआ। कार्य में शामिल प्रमुख कर्मचारी थे:

  • LFM नवीन जोशो
  • DVR रमेश बंगारी
  • F/W हिना खान
  • F/W पूजा
  • FM आनंद बोरा
  • FM अनिकेत राणा

इन कर्मचारियों ने अपनी पूरी तत्परता और समर्पण से मार्ग को सुचारू करने में अहम भूमिका निभाई। FS यूनिट की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सभी ने सराहना की, जिससे नागरिकों को राहत मिली।


Spread the love