Spread the love

रुड़की-उत्तराखंड(बड़ी खबर)  दिल दहला देने वाला मामला, 6 मजदूर मलवे में जिन्दा दबे

मुख्यमंत्री की तरफ से मृतक परिजनों को ढाई-ढाई लाख का मुआवजा

उत्तराखंड के रुड़की से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार की सुबह ईट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूर मलवे में जिंदा दब गए। हादसा होते ही वहाँ पर लोगो में चीख पुकार मच गई। मलवे में दबे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला लकिन पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा काट दिया और शव उठाने से भी मना कर दिया। इस दौरान परिजनों व पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई। इस बीच करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा चलता रहा।  मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी ने परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन उन्होंने एक ना सुनी और 10 से 15 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर अडिग रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से मृतक परिजनों को ढाई ढाई लाख की धनराशि व ईट भट्टा मालिक की तरफ से तीन तीन लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई। मुआवजे की मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने शव उठाने दिए। जिसके बाद पुलिस ने पांचों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा।


Spread the love