Spread the love

हल्द्वानी : मोटाहल्दू के जंगल में मिला सड़ा-गला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

हल्द्वानी। मोटाहल्दू क्षेत्र के जयपुर वीसा जंगल में सोमवार को एक सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पूरी तरह से कीचड़ से सना हुआ और करीब एक महीने पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को वन विभाग की टीम जंगल में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। दुर्गंध के स्रोत की तलाश की गई तो मलबे के बीच एक सड़ा-गला शव दिखाई दिया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पर कोतवाल दिनेश फर्त्याल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव जमरानी नहर से बहकर जंगल के भीतर आ गया होगा। हालांकि मृतक की शिनाख्त फिलहाल संभव नहीं हो पाई है।

कोतवाल का कहना है कि शव कम से कम 30 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों व गुमशुदगी दर्ज कराई गई रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है।


Spread the love