Spread the love

विकास खण्ड स्तर पर 15 व 16 को तो 22 व 23 अक्टूबर 2024 को जनपद स्तरीय आयोजित होगी बागेश्वर में संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं

बागेश्वर: उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में द्वितीय राज भाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्द्धन, संरक्षण तथा संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष होने वाली संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस वर्ष विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 15 व 16 अक्टूबर, 2024 को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तर पर तथा जनपद से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय 06 संस्कृत प्रतियोगिताओं संस्कृत नाटक, समूहगान, नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।

कपकोट विकास की खण्डस्तरीय प्रतियोगिता रा०इ0का0 सौंग में सम्पन्न होंगी। जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता वि० मो० जो0 स्मा०रा०इ0का0 बागेश्वर में 22 व 23 अक्टूबर, 2024 को होंगी। विकास खंड कपकोट शिक्षा अधिकारी श्री चक्षुष्पति अवस्थी ने समस्त विद्यालयो को निर्देश दिये है कि आप आगामी विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में छात्रों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।  विकास खंड संयोजक कपकोट श्री पंकज कुमार ने समस्त विद्यालयो से आग्रह किया है कि आप समस्त विधाओं में छात्रों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी (उत्तराखण्ड सरकार) द्वारा प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्धन एवं संरक्षण के लिए तथा शिक्षा को छात्रों की अन्तर्निहित शक्तियों के सर्वांगीण विकास का उद्देश्य मानते हुये एवं संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं आयोजन   किया जा रहा है, जिसमें – 1.संस्कृत नाटक प्रतियोगिता  2 .संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता 3. संस्कृत समूहनृत्यप्रतियोगिता 4.संस्कृत वादविवाद प्रतियोगिता 5. संस्कृत आशुभाषण प्रतियोगिता 6.श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

खण्डस्तर पर उक्त प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि का विवरण इस प्रकार है –

वरिष्ठ तथा कनिष्ठ दोनों वर्गो में नाटक,समूहगान, समूह नृत्य की प्रतियोगिताओं में-

प्रथम पुरस्कार राशि-800रुपये,

द्वितीय पुरस्कार राशि-600रुपये,

तृतीय। पुरस्कार राशि -400रुपये

तथा वाद-विवाद,आशुभाषण, श्लोकोच्चारण की प्रतियोगिताओं में-

प्रथम पुरस्कार राशि-500 रुपये

द्वितीय पुरस्कार राशि-400 रुपये

तृतीय पुरस्कार राशि -300 रुपये

प्रदान की जाएगी।


Spread the love