Spread the love

कपकोट में क्लस्टर फार्मिंग का निरीक्षण, ट्राउट मत्स्य पालन से युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार

संवाददाता सीमा खेतवाल

कपकोट (बागेश्वर)।प्रदेश सरकार में पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को कपकोट विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगथाना में क्लस्टर फार्मिंग परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री बहुगुणा ने मत्स्य पालन योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ट्राउट मत्स्य पालन को प्रोत्साहित कर रही है। यह योजना न केवल स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी, बल्कि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत प्रशासक श्री गोविंद दानू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल, मंडल अध्यक्ष देवलचौरा श्री भूपेश फर्त्याल, ट्राउट मत्स्य पालक श्री दिलीप सिंह दानू, श्री रतन दानू, श्री बिशन दानू, श्री खड़क दानू, श्री प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love