Spread the love

बागेश्वर में भारी वर्षा के चलते कल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

बागेश्वर, 31 अगस्त 2025। जनपद बागेश्वर में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए किसी भी संभावित आपदा से बचाव के लिए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया है। जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देश पर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है।

प्रशासन का यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आदेश के अनुसार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इस निर्णय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को समझते हुए बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाने दें।


Spread the love