Spread the love

अल्मोड़ा मे चोसली के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को एसडीआरएफ ने प्राथमिक उपचार के लिए भेजा समीपवर्तीय सुयालबड़ी स्वास्थ्य केंद्र

अल्मोड़ा। चौसली के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके घायलों को एस.डी. आर. एफ. ने प्राथमिक उपचार के लिए समीपवर्तीय सुयालबड़ी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बागेश्वर से सकुशल आई बस के सड़क पर पलटने से बड़ा हादसा टला अल्मोड़ा जिले में चौसली गांव के पास एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को मिली।

सूचना के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस समेत एस. डी. आर. एफ. की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त सूचना पर SI पंकज डंगवाल के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार कुमाऊं मोटर ऑपरेटर यूनियन (के. एम. ओ. यू.) की बस बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी।

तब वो अनियंत्रित होकर पलट गई। बस संख्या यू.के.04पी.ए.1011 में कुल 23 सवारियां मौजूद थी। बताया जा रहा है कि चौसली और अल्मोडा के पास कमानी की पिन टूट जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही पलट गई। मौके पर पहुंचकर एस.डी.आर.एफ. की टीम ने 6 घायलों को फर्स्ट एड देकर प्राथमिक एम्ब्युलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी भेजा।


Spread the love