दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: NIA व दिल्ली पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा से इमाम सहित दो लोगों को उठाया, कॉल डिटेल में मिले संदिग्ध लिंक


हल्द्वानी। दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले की जांच तेजी पकड़ चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार की आधी रात हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी कर एक मस्जिद के इमाम सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट के आरोपित उमर की मोबाइल कॉल डिटेल खंगालने पर उसकी बातचीत हल्द्वानी के इमाम से होने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। लगभग रात 2:30 बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की टीम बनभूलपुरा पहुंची और दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गई।
क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए शनिवार सुबह एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ शिखा अग्रवाल, तथा मुखानी–लालकुआं–थाना बनभूलपुरा की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। मस्जिद और इमाम के आवास के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। अचानक सुरक्षा बलों की तैनाती देखकर स्थानीय लोग सहम गए और क्षेत्र में हलचल बढ़ गई।
पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, अधिकारी केवल इतना कह रहे हैं कि— “पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही है। स्थानीय पुलिस सिर्फ सहयोग कर रही है।”
इमाम को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की खबर के बाद से क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। पुलिस ने अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।