जयमाला के दौरान दूल्हे को आया मिर्गी का दौरा, बारात लौटी बिना दुल्हन के
स्टेज पर गिर पड़ा दूल्हा, दुल्हन पक्ष ने विदाई से किया इनकार, लौट गई बारात
अल्मोड़ा (चौखुटिया)। शादी के जश्न के बीच उस समय अफरातफरी मच गई जब जयमाला के दौरान दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। यह घटना चौखुटिया क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हुई, जब हल्द्वानी से आई बारात शादी समारोह में शामिल हो रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाह की शुरुआती रस्में संपन्न हो चुकी थीं और जैसे ही दूल्हा जयमाला के लिए मंच पर चढ़ा, वह अचानक कांपने लगा और जमीन पर गिर पड़ा। उसके मुंह से झाग निकलने लगा और जीभ भी आंशिक रूप से कट गई। परिजनों और बारातियों ने तत्काल उसे संभाला और स्थानीय फार्मासिस्ट को मौके पर बुलाया गया।
फार्मासिस्ट द्वारा प्राथमिक जांच में दूल्हे का ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा पाया गया। इसके बाद शादी की रस्मों को रोक दिया गया और जयमाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। कुछ देर बाद जब स्थिति सामान्य हुई, तो एक बार फिर दूल्हे को झटके आने लगे।
हालात बिगड़ते देख दुल्हन पक्ष ने लड़की की विदाई से इनकार कर दिया। रविवार सुबह तक दूल्हे को दो और मिर्गी जैसे दौरे आए, जिसके बाद दोनों पक्षों की आपसी सहमति से शादी रद्द कर दी गई और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।
इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से दोनों परिवारों में मायूसी का माहौल छा गया और गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
