माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल को स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में एक जुट हो रहे है सामाजिक संगठन
कल दिनांक 16-05-2024 को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में श्री डी० सी० एस० रावत अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की अध्यक्षता में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की एक बैठक की गयी, जिसमें माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं पूर्व राज्यपाल महाराष्ट) द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन को भेजे गये पत्र जिसमें उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में आम जनता के बीच एक सामंजस्य बनाये जाने व उत्तराखण्ड के निवासियों को एक माला के रूप में पिरोने का कार्य किये जाने साथ ही माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल को स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में जनमत संग्रह जैसी प्रथा से बचने हेतु सुझाव दिये जाने तथा माननीय उच्च न्यायालय को नैनीताल से अन्यत्र स्थानान्तरण न किये जाने पर अपने सुझाव दिये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया एवं साथ ही साथ श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल क्षेत्र एवं सांसदगण, विधायकगण उत्तराखण्ड एवक समस्त बार एसोसिएशनों, समाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का जिन्होने इस प्रकरण में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, उत्तराखण्ड, नैनीताल का सहृदय साथ दिया है का आभार व्यक्त किया गया। बैंठक का संचालन श्री सौरव अधिकारी महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। बैठक में श्री प्रसन्ना कर्नाटक, श्री कान्ती राम, श्री मंयक पाण्डे, श्रीमती शीतल सेलवाल, श्री कौशल पाण्डे, श्री दिगविजय सिंह बिष्ट, श्री प्रकाश पेटशाली आदि उपस्थित थे।
