देवद्वार विद्यालय को नथुवाखान मर्ज ना करने के लिए आगे आये समाजसेवी
माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भेजा ज्ञापन
आज माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को सीटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी A.P बाजपेयी जी के माध्यम से रामगढ़ ब्लॉक के देवद्वार विद्यालय को नथुवाखान मर्ज ना करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया। देवद्वार विद्यालय में क्षेत्र के अनेकों गांव भियालगाव, सुरालगाव, बड़ेत, घ्वेति, बजूठिया, हरीनगर, किलोर, सीमायल, सिनौली, आदि गांव के बच्चे पड़ते हैं, पर्याप्त छात्र संख्या होने के बाद भी देवद्वार विद्यालय का नथुवाखान मर्ज होना सही नहीं है,
देवद्वार विद्यालय SC बाहुल्य का विद्यालय हैं। क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों ने भी देवद्वार विद्यालय के नथुवाखान मर्ज होने पर नाराजगी जताई है, देवद्वार से बच्चों का नथुवाखान जाना सुरक्षा दृष्टि से भी सम्भव नहीं है।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध हैं देवद्वार विद्यालय को यथास्थित रखकर देवद्वार में ही शिक्षा की उचित व्यवस्था करने को कहा। अन्यथा देवद्वार विद्यालय के नथुवाखान मर्ज होने समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र की समस्त जनता आंदोलन करने को बाध्य होगे। जिसका शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार रहेगा।
ज्ञापन देने में जी आर टम्टा ( अध्यक्ष अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन ), प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू ),अधिवक्ता संजय बगड़वाल, हरीश लोधी, आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
