उत्तरायणी मेला उद्घाटन के अवसर पर बागेश्वर में अग्निशमन सेवाओं का विशेष प्रबंध
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 13 जनवरी 2025: ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला और मकर संक्रांति महापर्व के उद्घाटन के शुभ अवसर पर, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय के आदेश पर बागेश्वर नगर में अग्निशमन और आपात सेवाएं मुस्तैदी से तैनात की गईं। फायर यूनिट को विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अग्नि या रेस्क्यू घटना से शीघ्र निपटा जा सके।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री जी. एस. रावत के मार्गदर्शन में बागेश्वर फायर स्टेशन की फायर यूनिट और जनपद अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ की फायर यूनिटों को आज प्रातः 7:30 बजे से निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात किया गया। फायर यूनिट द्वारा नुमाइश खेत के समीप सरयू नदी तट पर तोहात्सु पंप और बागनाथ मंदिर के पास शिव मूर्ति के समीप तोहात्सु/फ्लोटिंग पंप के साथ अग्निशमन कार्य के लिए पंपों को स्थापित किया गया। इन पंपों की कार्यक्षमता की जांच की गई, जो पूरी तरह से कार्यशील पाई गई।
अग्निशमन अधिकारी ने सभी ड्यूटी प्वाइंट्स की समीक्षा की, जिनमें नुमाइश खेत (इंचार्ज लीड फायरमैन त्रिलोक राम), सरयू बगड़ (इंचार्ज लीड फायरमैन नवीन जोशी), भागीरथी रोड (इंचार्ज लीड फायरमैन जवाहर सिंह राणा), ताकुला टैक्सी स्टैंड (इंचार्ज लीड फायरमैन ओम प्रकाश), और भोटिया पड़ाव (इंचार्ज लीड फायरमैन) शामिल थे। सभी ड्यूटी प्वाइंट्स इंचार्ज ने अपनी तैयारी और मुस्तैदी को सुनिश्चित किया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने सभी ड्यूटी प्वाइंट्स इंचार्ज को अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी जिम्मेदारी निभाने और किसी भी अग्नि दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अग्निशमन विभाग ने मेले के दौरान सुरक्षा और आपात स्थिति में तत्पर रहने की प्रतिबद्धता दिखाई।
