Spread the love

बिना देरी के पास होंगे हल्द्वानी-रामनगर के भवन नक्शे, 2 जुलाई को लगेगा विशेष कैंप

जिला विकास प्राधिकरण की पहल, हल्द्वानी उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में लगेगा एक दिवसीय शिविर; सभी विभागों की मौजूदगी में मौके पर ही होगी मानचित्र स्वीकृति

हल्द्वानी, नैनीताल। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा भवन निर्माण से संबंधित नक्शा स्वीकृति प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 2 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे से हल्द्वानी स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित होगा।

प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम और नगर पालिका परिषद रामनगर क्षेत्र में आने वाले भवन मानचित्रों की स्वीकृति हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में प्राप्त भवन मानचित्रों का स्थल पर ही परीक्षण एवं निस्तारण करते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

श्री शुक्ल ने बताया कि शिविर के दौरान नक्शों की स्वीकृति के समय संबंधित विभागों की अनापत्ति (NOC) की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए, ऐसे प्रकरण (जिन्हें क्रिटिकल मामलों में शामिल नहीं किया गया हो) को उसी दिन आवश्यक अनापत्ति जारी कर निस्तारित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिविर का उद्देश्य आमजन को एक ही स्थान पर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने की सुविधा देना है। इसके लिए संबंधित सभी विभागों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है ताकि नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।

प्राधिकरण सचिव ने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम और रामनगर पालिका क्षेत्र के सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने भवन मानचित्र से जुड़े दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित रहें। साथ ही, उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से भी अपील की है कि वे समय से शिविर में प्रतिभाग कर आवश्यक अनापत्तियाँ उपलब्ध कराएं।

 


Spread the love