राज्य आंदोलनकारी ने माँगा समय दान, 17 अगस्त के प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए
हल्द्वानी-17 अगस्त शनिवार को जय नंदा बैंक्विट हॉल में राज्य आंदोलनकारी के प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 21 लोगों की संचालन समिति बनाई गई है। समिति के संयोजक भुवन जोशी को बनाया गया है। लोक निर्माण विश्राम हल्द्वानी में 17 अगस्त शनिवार को होने वाले सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक की गई
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल की अध्यक्षता एवं प्रभात ध्यानी के संचालन में संपन्न बैठक में सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष, सभी सांसदों, विधायकों राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ,सचिवों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया ।
राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष दर्जा मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने सभी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी से राज्य के विकास के लिए समय दान की अपील की। राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने सभी राज्य आंदोलनकारी से अपने मनमुटाव मतभेदों को त्याग कर राज्य की अवधारणा के लिए एकजुट होने की अपील की।
बैठक में ज्ञापन के बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन को सफल संचालन के लिए 21 लोगों की कमेटी बनाई गई है इसके संयोजक भुवन जोशी , प्रवक्ता केदार पलडिया, सचिव पान सिंह सिजवाली,प्रचार सचिव नीरज तिवारी , कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह कनवाल को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में हुकुम सिंह कुंवर, कैलाश शाह, डा बालम सिंह बिष्ट, हेमचंद पाठक, डॉक्टर निशांत पपनै, हरीश पाठक, योगेश सती, पान सिंह नेगी, सुशील भट्ट, बृजमोहन सिजवाली, जगमोहन सिंह बगडवाल, आरेंद्र शर्मा, सुंदर गोस्वामी, जितेंद्र चौहान, बी तिवारी, धीरेंद्र प्रताप, हेमंत बगडवाल, भुवन जोशी, मनमोहन कंनवाल, नीरज तिवारी, प्रभात ध्यानी, हेमंत बगडवाल केदार पलाडिया आदि थे।
