Spread the love

खटीमा में दो बाइकों की भिड़ंत, राज्य आंदोलनकारी गणेश सिंह मुडेला की मौत, दूसरा युवक घायल

ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में शुक्रवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में राज्य आंदोलनकारी गणेश सिंह मुडेला (52) की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना के समय, गौहर पटिया निवासी गणेश सिंह मुडेला खटीमा से बाइक पर सवार होकर कंजाबाग मार्ग से होते हुए खटीमा बाइपास की ओर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

108 एंबुलेंस द्वारा उन्हें तत्काल उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुडेला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और खटीमा उप जिला अस्पताल में सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। विधायक और अन्य नेता देर रात तक अस्पताल में मौजूद रहे।

गणेश सिंह मुडेला राज्य आंदोलनकारी थे और क्षेत्रीय युवक समिति के लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहे। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनके निधन से उनके परिवार में गहरे शोक की लहर है।

दूसरी बाइक सवार युवक दीपक दिगारी (28), जो खेतलसंडा मुस्ताजर का निवासी है, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए फोन पर मुडेला के परिजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।


Spread the love