Spread the love

देहरादून में एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय बैठक, नितिन खुलवे बने प्रदेश सचिव

देहरादून। एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की सभा रविवार को प्रदेश कार्यालय देहरादून में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को छात्र-छात्राओं से जोड़ने और उन्हें सक्रिय रूप से एनएसयूआई की विचारधारा से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी और राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी सौरव यादव ने नितिन खुलवे को एनएसयूआई का प्रदेश सचिव नियुक्त किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नेताओं ने विश्वास जताया कि नितिन खुलवे संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई से जोड़ने का कार्य करेंगे।

नितिन खुलवे को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष राहुल छिंमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, नंदन चौहान, प्रदेश प्रवक्ता मनोज खुलवे, भुवन बहुगुणा, दीपक पाठक, ललित जोशी, कांग्रेस सचिव रजनी बिष्ट, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, राज्य मंत्री राजेंद्र खनवाल समेत अनेक कांग्रेस नेताओं ने शुभकामनाएं दीं।

सभी नेताओं ने आशा व्यक्त की कि नितिन खुलवे छात्रहितों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे और एनएसयूआई की विचारधारा को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


Spread the love