Spread the love

उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून में आयोजित

16 फरवरी 2025 को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के कई ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री द्वारा की गई, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री श्रीमती ममता बादल ने किया।

बैठक में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों ने ऑनलाइन कार्य करने में आ रही विभिन्न समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा। श्रीमती सुशीला खत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कर्मियों से विनम्र अपील की कि वे ऑफलाइन कार्य शुरू करें, क्योंकि ऑनलाइन कार्य में उनकी बहनों को गंभीर समस्याएं हो रही हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित समस्याएं सामने आईं:

  1. डिजीटल हाजिरी
  2. ऑनलाइन कार्य
  3. फेस आईडी के माध्यम से लाभार्थियों को राशन वितरण
  4. नेटवर्क और डाटा की समस्या
  5. प्रशिक्षण की कमी
  6. बदले हुए वर्जन और खराब मोबाइल की समस्या

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार इन समस्याओं का समाधान नहीं करती, तब तक आंगनबाड़ी कर्मचारी ऑनलाइन कार्य बंद रखेंगे और ऑफलाइन काम रजिस्टर पर ही रिपोर्ट देंगे।

इसके अलावा, आंगनबाड़ी कर्मियों ने यह भी मांग की कि उन्हें अच्छे गुणवत्ता वाले मोबाइल, मोबाइल डाटा, और कैफे पर काम करने के लिए धन की सुविधा दी जाए। साथ ही, ऑनलाइन कार्य करने का उचित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार 31 मार्च तक इन सुविधाओं को आंगनबाड़ियों को मुहैया नहीं कराती, तो 1 अप्रैल से देशभर के आंगनबाड़ी कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव है। यदि इस दौरान विभाग में अशांति उत्पन्न होती है, तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


Spread the love