- विनाश की ओर ले जाता विकास
मशीनों द्वारा काटी गई पहाड़ियां कमजोर
अल्मोड़ा लोहाली के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर
अल्मोड़ा हल्द्वानी– जहां एक तरफ लगातार हम अपनी सुविधाओ के लिए विकास की तरफ बड़ कर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं रोड चौड़ीकरण के लिए बड़ी-बड़ी मशीन इस्तमाल कर रहे है। हाइवे पर कमजोर पड़ चुकी पहाड़ियां बिन बारिश ही दरकने लगी है। लोहाली क्षेत्र में पहाड़ी से एकाएक गिरे पत्थरों से आवाजाही कुछ देर तक अवरुद्ध हो गई। गनीमत रही की कोई वाहन पत्थरों की चपेट में नहीं आए और बड़ा हादसा होने से टल गया। यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुकें हैं। मंगलवार शाम हाइवे पर लोहाली के समीप पहाड़ी दरकने से पत्थर हाइवे पर आ गिरे। वाहन पत्थरो के गिरने से चपेट में आने से बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। पत्थरों के गिरने से हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद वाहन चालकों ने खतरे के बीच वाहन निकले।
