बागेश्वर: कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, पंचायत चुनाव को लेकर बनी रणनीति
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 30 जून 2025। जनपद बागेश्वर में कांग्रेस पार्टी की एक अहम संगठनात्मक बैठक आज चंडिका वेंकट हॉल (कांडा रोड, चंडिका रोड, भागीरथी तिराहा, निकट पुराना आरटीओ कार्यालय) में आयोजित की गई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी, सभी प्रकोष्ठों, अनुषांगिक संगठनों, विभागों, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व दर्जा मंत्री, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला पंचायत चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह लुंठी, गंगोलीहाट विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पंचायत चुनाव प्रभारी खजान चंद्र गुड्डू, तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं कपकोट विधानसभा के पंचायत चुनाव प्रभारी मुकेश पंत की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में जिला संगठन और पंचायत चुनाव के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवारों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस ही गांव, गरीब और किसानों की सच्ची हितैषी है।
