बागेश्वर में विज्ञान संगोष्ठी: क्वांटम युग पर छात्रों ने रखे विचार
आज होगा जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एवं समग्र शिक्षा उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने “क्वांटम युग की संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
संगोष्ठी में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेना के कक्षा 10 के छात्र योगेश जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान हर्षित गुरुरानी (कक्षा 10, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत कोराली) तथा तृतीय स्थान ज्योति मेहता (कक्षा 9, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनारसानी) को मिला।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बताया कि आगामी 30 सितंबर को जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकास खंड स्तर पर चयनित तीनों बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और विज्ञान विषय की गहरी समझ को बढ़ावा देना है। यह संगोष्ठी विकास खंड, जनपद, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जाती है, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
