छात्रसंघ चुनाव ने गरमाया माहौल, एमबीपीजी कॉलेज गेट पर बवाल

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। नामांकन प्रक्रिया के बीच कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते धक्का-मुक्की से मामला झड़प तक पहुंच गया।
सूत्रों के अनुसार, इस दौरान टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ बाहरी लोग भी मौके पर मौजूद थे, जिन पर चुनावी माहौल बिगाड़ने और छात्रों को भड़काने के आरोप लगे हैं। बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और कई छात्रों को दौड़ाकर खदेड़ दिया। कुछ को हिरासत में लेकर मौके पर ही अनुशासन सिखाया गया।
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कॉलेज गेट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि नामांकन और आगे की चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
चुनावी समीकरण की बात करें तो अध्यक्ष पद पर कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। समर्थकों के बीच नामांकन के समय हुई झड़प ने पूरे माहौल को और गरमा दिया।
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि छात्रसंघ चुनाव में किसी भी बाहरी तत्व को दखलअंदाजी की इजाजत नहीं दी जाएगी और अनुशासन भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। कॉलेज परिसर से लेकर शहरभर में इस चुनाव की गहमागहमी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
