Spread the love

रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम किलौर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम किलौर एवं गुलाबघाटी क्षेत्र में ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल देखने को मिली। ग्राम प्रधान किलौर श्री राजेंद्र सिंह नेगी एवं उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के जिला प्रचार मंत्री नैनीताल श्री मनोज सिंह नेगी के संयुक्त सहयोग और प्रयास से शुभानु हॉस्पिटल द्वारा ग्राम किलौर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम किलौर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 100 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर में मौजूद विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों की आंखों की विस्तृत जांच की और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। कई मरीजों को आगे के उपचार एवं सावधानियों की जानकारी भी प्रदान की गई।

शिविर को सफल बनाने में डीसी माथुर, दिनेश सक्सेना, पंकज सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट एवं तोहित का विशेष योगदान रहा। सभी सहयोगकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को सुचारु रखने में अहम भूमिका निभाई।

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।


Spread the love