अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र गरुड़ द्वारा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, गोवंश को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला गया
संवाददाता सीमा खेतवाल
आज दिनांक 07/04/2025 को फायर स्टेशन गरुड़ को ग्राम भेंटा में एक गाय के मकान के पीछे स्थित नाले में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर गाय को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
फायर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित तरीके से गाय को नाले से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रताप सिंह नगरकोटी भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में फायर स्टेशन गरुड़ की तत्परता और बहादुरी की सराहना की जा रही है, जिन्होंने समय रहते पशु को बचा लिया और उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
