नैनीताल डी एस बी परिसर के पूर्व उपाध्यक्ष एव अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पपने का आकस्मिक निधन
रामनगरः नैनीताल डी एस बी परिसर के पूर्व उपाध्यक्ष एव अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पपने का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकारिता जगत के साथ ही हर कोई स्तब्ध है। बेहद मिलनसार पपने के निधन से रामनगर के साथ ही पत्रकारिता जगत में भी शोक की लहर छा गई है।
बताया जा रहा है कि श्री पपने नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे। पपने लगभग 30 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और लगातार अमर उजाला से जुड़े रहे। पपनें के असामयिक निधन की खबर सुनकर रामनगर और नैनीताल शहर में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि घर की भीतर ही फिसल कल गिरने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई थी। गंभीर हालत में उनको अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।पूरे परिवार में शोक की लहर है क्योंकि छोटी सी उम्र में वे सबको छोड़ कर चले गए।
नैनीताल में पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के गिरीश रंजन तिवारी, अफजल फौजी, किशोर जोशी रवि पांडे, राजू पांडे, रितेश सागर, गणेश कंडपाल, नवीन पालीवाल , आदि अनेकों पत्रकारों ने पपनें के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।