पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा नव वर्ष 2025 से पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को जन्म दिवस पर बधाई संदेश पत्र की शुभकामनाएं
आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय, श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर में तैनात फायरमैन रमेश चन्द्र जोशी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई संदेश पत्र के साथ हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
फायर स्टेशन परिसर में आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री जी.एस. रावत ने फायरमैन रमेश चन्द्र जोशी को जन्म दिवस के बधाई संदेश पत्र को भेंट किया। इस अवसर पर फायर यूनिट के सभी अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर फायरमैन रमेश चन्द्र जोशी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और मिष्ठान का आनंद लिया। फायरमैन रमेश चन्द्र जोशी ने इस बधाई संदेश पत्र पर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने FSSO महोदय तथा सभी साथियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस खुशी के पल को साझा किया।
