Spread the love

पुलिस अधीक्षक ने कौसानी में होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की, सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) महोदय द्वारा आज दिनांक-29/12/2024 को थाना कौसानी क्षेत्रातर्गत होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें पर्यटकों से संबंधित जानकारी लेते हुए सुझाव दिए गए। एवं पर्यटन सीजन पर सुरक्षा के दृष्टिगत 31 दिसम्बर व नववर्ष 2025 आगमन पर बिना आई0डी0 प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में न ठहराने, विदेशी व्यक्ति का सत्यापन संबंधित थाने में समय से करवाने साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करने तथा होटल में आने जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित रखने व रात्रि 10:00 बजे बाद डीजे ना बजाने के बारे में बताते हुए महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी समस्या/शिकायत पुलिस को बताये जाने  हेतु जागरुक किया गया।

साथ ही उपस्थित को वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे   साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगी, होटल बुकिंग पर गलत नंबर डालकर ठगी करने व सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया। डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई ।

साथ ही SP महोदय द्वारा थाना कौसानी का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, भोजनालय, बैरिक, भवन,मालखाने का निरीक्षण किया गया जिसमें पंजीकृत अभियोगों में मालों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्र में अधिक से अधिक जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। सभी अधि0/कर्म0गणों को मेहनत, लगन व सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी 31 दिसम्बर के मध्येनजर होटल /ढाबों की चैंकिग किये जानें । पर्यटक स्थानों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किये जाने । मादक पदार्थों का सेवन कर न्यूसेंस क्रिएट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष, कौसानी श्री दिनेश पंत भी मौजूद रहे।


Spread the love